
ऋषिकेश, 14 अगस्त। चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी योगदान देने वाले निर्मल आश्रम परिवार के संत जोध सिंह महाराज का 78वां जन्मोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का संपूर्ण भोग हुआ।
मायाकुंड रोड स्थित निर्मल आश्रम भवन में आयोजित कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु पहुंचे और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। जन्मोत्सव अवसर पर केक काटकर श्रद्धालुओं ने महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान गुरु घर में आयोजित लंगर में साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
निर्मल आश्रम परिवार के महंत राम सिंह महाराज भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। शबद कीर्तन से राजी जत्थों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। आयोजन भक्ति, सेवा और प्रेम में सरोबार रहा।
इस अवसर पर निर्मल आश्रम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी बिक्रमजीत सिंह, डॉ. अजय शर्मा, सरदार हरमनप्रीत सिंह, निर्मल सिंह, सरदार हरजिंदर सिंह, सरदार गुरजिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, हैप्पी सिंह, अनिल किंगर, टीएचडीसी महाप्रबंधक डॉ. ए.के. त्रिपाठी, मदन मोहन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।