गैरसैंण विधानसभा में हंगामा: विपक्ष ने पलटी सचिव की टेबल, तोड़ा माइक, कार्यवाही स्थगित

भराड़ीसैंण (गैरसैंण), 19 अगस्त। गैरसैंण की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में चल रहे विधानसभा मानसून सत्र का पहला दिन भारी हंगामे के नाम रहा। विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने सचिव की टेबल पलटने की कोशिश की, माइक तोड़ डाला और कार्यसूची को फाड़कर सदन में उछाल दिया। लगातार नारेबाजी और हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विपक्षी विधायकों के रवैये पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सदन में सचिव की टेबल, माइक और टेबलेट तोड़ना बेहद दुखद और निंदनीय है।

विपक्ष का हंगामा, कार्यसूची फाड़ी और वेल में धरना

कांग्रेस विधायकों ने सदन में कार्यसूची फाड़कर हवा में लहराई और वेल में धरने पर बैठ गए। विपक्ष का कहना था कि सरकार कानून-व्यवस्था और जनहित के मुद्दों पर जवाब देने से बच रही है।

550 से अधिक प्रश्नों से मंत्रियों की परीक्षा

सत्र के दौरान लगभग 550 से अधिक प्रश्न मंत्रियों की परीक्षा लेंगे। वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनुपूरक बजट पेश करेंगे।

दिवंगत पूर्व विधायक मुन्नी देवी को श्रद्धांजलि

सदन की शुरुआत में दिवंगत पूर्व विधायक मुन्नी देवी को श्रद्धांजलि दी गई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और सौरभ बहुगुणा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

सीएम धामी ने याद की मुन्नी देवी की राजनीतिक विरासत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुन्नी देवी ने अपने पति पूर्व विधायक मदन लाल शाह के निधन के बाद न केवल परिवार को संभाला बल्कि उनकी राजनीतिक विरासत को भी आगे बढ़ाया। बीमारी में भी वह अपने क्षेत्र के लिए हमेशा चिंतित रहती थीं।

✍️न्यूज़ पोर्टल हाइलाइट्स बॉक्स

⭐विपक्ष ने सदन में किया हंगामा
⭐सचिव की टेबल और माइक को नुकसान
⭐कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
⭐550 से अधिक प्रश्नों के साथ धामी सरकार की परीक्षा
⭐दिवंगत विधायक मुन्नी देवी को श्रद्धांजलि

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद