
ऋषिकेश 19 अगस्त। परिवहन विभाग की ओर से संभावित हादसों की रोकथाम के लिए मंगलवार को हरिपुरकलां और आसपास के क्षेत्रों में स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान एमवी एक्ट का उल्लंघन कर सड़कों पर दौड़ रहे 86 वाहनों के चालान और 5 वाहन मौके पर सीज किए गए।
सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी रश्मि पंत के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से गलत साइड ड्राइविंग, महिला परिचालक की अनुपस्थिति तथा अटेंडेंट न होने जैसी गंभीर लापरवाहियां सामने आईं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूल प्रबंधन और वाहन स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
सहायक संभाग के प्रवर्तन अधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों के स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी जरूर लें।