
ऋषिकेश, 21 अगस्त।
उप संभागीय क्षेत्र ऋषिकेश में गुरुवार को प्रवर्तन दल, इंटरसेप्टर टीम और बाइक स्क्वाड ने मिलकर व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया। इस दौरान नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 12 वाहन सीज और79 वाहनों के चालान किए गए।
सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) रश्मि पंत ने बताया कि अभियान के दौरान नाबालिग चालकों द्वारा वाहन संचालन के दो मामले सामने आए, जिसमें संबंधित वाहन कार्यालय में सीज किए गए।
प्रवर्तन दल ने पकड़े गए नाबालिग चालकों के परिजनों को कार्यालय में बुलाकर काउंसलिंग की। उन्हें मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199 के अंतर्गत निर्धारित प्रावधानों की जानकारी दी गई।
सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) का कहना है कि अभियान का उद्देश्य सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि लोगों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। प्रवर्तन दल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नाबालिगों को वाहन सौंपने पर परिजनों को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।