
बीकेटीसी ने डाक विभाग संग एमओयू के तहत शुरू की अनूठी पहल
देहरादून, 21 अगस्त। अच्छी खबर, श्रद्धालुओं के लिए अब घर बैठे बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद प्राप्त करना आसान हो गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने डाक विभाग के साथ अनुबंध कर स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से प्रसाद भेजने की सुविधा शुरू कर दी है।
गुरुवार को बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने देहरादून स्थित केनाल रोड कार्यालय में भगवान बदरी विशाल एवं भगवान केदारनाथ का प्रसाद औपचारिक रूप से भारतीय डाक विभाग के अधिकारियों को सौंपा।
क्या है योजना?
बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि जिन श्रद्धालुओं ने धामों की दीर्घकालिक पूजा करवाई है, उन्हें 5 से 10 वर्षों तक प्रत्येक यात्रा वर्ष प्रसाद भेजा जाएगा। इसके लिए डाक विभाग के अधिकारी बीकेटीसी कार्यालय से पैकेट प्राप्त कर सीधे स्पीड पोस्ट से श्रद्धालुओं तक पहुंचाएंगे।
शुरुआत में 42 पैकेट भेजे गए
शुरुआती चरण में बीकेटीसी ने 42 प्रसाद पैकेट डाक विभाग को सौंपे। इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, सहायक निदेशक (मार्केटिंग) आशीष कुमार, सहायक डाक अधीक्षक दिनेश तोमर एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव योवन कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।
👉 यह खबर पढ़कर श्रद्धालु घर बैठे ही धामों की दिव्यता का प्रसाद पाने के लिए उत्साहित होंगे।