मीरा नगर की महिलाओं का हल्ला बोल, MNA और मेयर से मिलकर जताया रोष

नगर आयुक्त ने दिया यह आश्वासन: देखिए लाइव वीडियो 👇

ऋषिकेश, 22 अगस्त। नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के मीरा नगर की पूर्व पार्षद सुंदरी कंडवाल के नेतृत्व में वीरभद्र जनकल्याण समिति की महिलाएं और मीरा नगर, 20 बीघा के लोगों ने क्षेत्र में व्याप्त व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम कार्यालय परिसर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया। चेताया कि जल्द क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने ने बताया कि क्षेत्र में टूटी-फूटी सड़कों, अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था, गलियों में घूमते आवारा कुत्तों और अन्य जानवरों, फॉगिंग की व्यवस्था न होने जैसी समस्याओं से आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उक्त ज्वलंत मुद्दों पर नगर आयुक्त और मेयर शंभू पासवान से मुलाकात की।
मौके की नजाकत को देखते हुए मेयर और नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि बापूग्राम की मुख्य सड़क, जो 20 बीघा पुलिया से बीच तक जाती है, उसमें आज से आईबीएम भरने का कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही सड़क निर्माण कार्य को एक महीने के भीतर पूरा करने का वादा किया गया।

 

नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि मीरा नगर, 20 बीघा क्षेत्र में फॉगिंग और सफाई व्यवस्था का कार्य तुरंत शुरू किया जाए।
प्रदर्शन मेंवीरभद्र जनकल्याण समिति की अध्यक्ष लता राणा, शशि राणा, शोभा कोठियाल, चंद्रकांता बिष्ट, भावना भट्ट, रीना उनियाल, माया गले, राजेश्वरी सेमवाल, दरबान सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह चौहान, आशा, मोतीलाल ठाकुरी, आयुष कंडवाल, विमला सजवान, आशा रावत आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद