
➡️सिंगल यूज़ प्लास्टिक और अव्यवस्था पर लगेगी रोक, नगर निगम ने बनाई कड़ी रणनीति
ऋषिकेश, 22 अगस्त। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल की अध्यक्षता में नगर निगम ऋषिकेश के कार्यालय कक्ष में सफाई व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें निगम अधिकारियों व सफाई कार्यों से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से छोटी मंडी परिसर में व्याप्त गंदगी, सिंगल यूज़ प्लास्टिक व पॉलिथीन पर रोक, शहर में घूम रहे निराश्रित पशुओं का नियंत्रण, डेरी उत्पादकों का पंजीकरण, कूड़ा कलेक्शन और निस्तारण की समस्याएं, तथा लाल पानी स्थित ISWM प्लांट के निर्माण कार्य में तेजी जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सड़क व नालों पर मलबा या गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त ने साफ कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बरती गई, तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी या संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कड़े निर्देश और चेतावनी
नगर आयुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि छोटी मंडी के सभी दुकानदारों व फल-सब्जी विक्रेताओं के पास कूड़ादान अनिवार्य रूप से होना चाहिए। नियम तोड़ने वाले दुकानदारों का यूज़र चार्ज दोगुना किया जाएगा और आवश्यकतानुसार चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित नेगी, सफाई निरीक्षक संतोष गुसाईं, अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, ऋषिकेश वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी से आशीष नेगी व डाली भट्ट, नेकॉफ कंपनी से चिराग, स्वास्थ्य लिपिक दिनेश उनियाल, सहायक स्टोर लिपिक सौरभ डिमरी, कनिष्ठ लिपिक गुरमीत सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नए पर्यावरण मित्र होंगे शामिल
बैठक में यह भी बताया गया कि नगर निगम ऋषिकेश में जल्द ही नए आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति की जाएगी, जिन्हें आवश्यकतानुसार वार्डों में तैनात कर सफाई कार्य को मजबूत किया जाएगा।