
ऋषिकेश, 27 अगस्त। पुराने रेलवे स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इन बंदरों ने न केवल स्थानीय लोगों को परेशान कर रखा है, बल्कि रेलवे कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों तक को शिकार बना रहे हैं।
रेलवे कर्मी प्रदीप सैनी ने बताया कि बुधवार दोपहर कॉलोनी में बंदरों ने 3 से 4 लोगों पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें गीता पत्नी विपिन गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल गीता का फिलहाल उपचार चल रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से वे इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है। लोगों में दहशत का माहौल है और वे प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रेलवे कॉलोनी के निवासियों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इन बंदरों को पकड़ा जाए और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस बाबत ऋषिकेश रेंज के वनक्षेत्राधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।