
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद प्रसाद जुगलान ने कहा कि बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं के लिए कहीं न कहीं हम सब भी जिम्मेदार हैं। समाजसेवी जुगलान ने खदरी श्यामपुर स्थित हैप्पी मोंटसनरी स्कूल में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
स्वच्छ वायु दिवस जनजागरुकता सप्ताह की कार्यशाला में जुगलान ने कहा कि शिक्षा का प्रसार भले हो रहा हो लेकिन परंपरागत ज्ञान और प्रकृति सम्मत संस्कारों की कमी प्रदूषण को बढ़ा रही है। जुगलान ने जोर दिया कि देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन नहीं, तीर्थाटन को बढ़ावा देना चाहिए तथा विकास योजनाएं पहाड़ के अनुरूप बननी चाहिए।
कार्यक्रम में कक्षा नौवीं की छात्रा मुस्कान ने कहा कि न केवल विद्यार्थियों बल्कि आम जनमानस को भी जागरूक करना आवश्यक है। लोग जागरूक होंगे तो देश की दिशा और दशा अवश्य बदलेगी।
सप्ताह भर चलेंगे कार्यक्रम
सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कांत भट्ट ने बताया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण सम्बंधी विभिन्न कार्यक्रम सप्ताह भर आयोजित किए जाएंगे,जिनमें कार्यशाला, गोष्ठी, चित्रांकन प्रतियोगिता जनजागरुकता संदेश एवं जन चेतना रैली शामिल हैं।
प्रदूषण रोकने के उपाय
➡️वायु प्रदूषण कम करने के लिए बैटरी चालित वाहनों को बढ़ावा दिया जाए।
➡️नगर के भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर सोलर फाउंटेन लगाए जाएं।
➡️ग्रीन वेडिंग जोन, सीटी फॉरेस्ट और अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है।
➡️स्टोन क्रेशर और स्क्रीनिंग प्लांट्स से हो रहे नुकसान पर रोक लगानी होगी।
कार्यशाला का आयोजन
यह कार्यक्रम भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के आदेश पर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आयोजित किया गया। प्रतिभा शरण (जिला गंगा संरक्षण समिति सदस्य), विद्यालय निदेशक रमन शरण, प्रधानाचार्य रेनू शरण, शिक्षिका कोमल घिल्डियाल, धनेश्वरी देवी, शिक्षक देवेन्द्र शुक्ला, अशोक कुमार, शुभम् मल्होत्रा, हिमांशु रतूड़ी, राजेश कुमार और प्रेरक शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।