
डोईवाला, 4 सितंबर। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पहली बैठक गुरुवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के जननायक इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा स्थापित करने का पहला प्रस्ताव रखा।
बैठक में वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, कृषि, महिला एवं बाल विकास, विद्युत और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की।
इस दौरान सदस्य पंकज रावत ने कालूवाला और बड़ोवाला में अधूरे पड़े आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य पूरे करने की मांग रखी। मंजू नेगी ने कहा कि सड़क, बिजली और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से पूरा करना आवश्यक है। अन्य सदस्यों ने भी पानी, सड़क और शिक्षा को क्षेत्रीय विकास की आधारशिला बताते हुए त्वरित समाधान की मांग की।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर सिंह बेंदवाल, कनिष्ठ प्रमुख बीना देवी चौहान, पिंकी देवी, इंद्रजीत सिंह, अरुण रावत, आयिशा परवीन, संजीव नेगी, मंजू नेगी, राजेंद्र तिवारी, जसवीर कौर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
ब्लॉक प्रमुख ने गिनाईं प्राथमिकताएं
ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करना उनका लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि गौशालाओं का निर्माण, प्रदूषण पर नियंत्रण, महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार सृजन उनकी मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल हैं। सभी योजनाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाएगी।
खंड विकास अधिकारी का आश्वासन
सोनम गुप्ता (खंड विकास अधिकारी) ने कहा कि सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विभाग पूरी सक्रियता से कार्य करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास कार्य समय पर पूरे होंगे और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी।