
ऋषिकेश, 5 सितम्बर। रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवाज़ ने शुक्रवार को समाजहित में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए “दृष्टि रक्षक – नेत्रों का संरक्षक” शीर्षक से सेवा प्रोजेक्ट का सफल आयोजन किया।
इस परियोजना के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश की ओर से उपलब्ध कराए गए 40 आंखों के सुरक्षा गार्ड नगर निगम क्षेत्र में निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिकों को वितरित किए गए। यह पहल उनके नेत्र सुरक्षा और स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश नगर निगम मेयर शंभू पासवान ने मज़दूरों को सुरक्षा गार्ड वितरित किए और रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना की।
इस सेवा परियोजना का सफल नेतृत्व रोटेरियन तनु जैन और रोटेरियन माधवी गुप्ता ने किया। वहीं, क्लब अध्यक्ष शुभांगी के. रैना, सचिव रोटेरियन माधवी गुप्ता एवं चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल ने संयुक्त रूप से कहा कि क्लब समाज की सेवा के लिए ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित करता रहेगा।”