
‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया अलंकरण
देहरादून, 5 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजभवन, देहरादून में ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्ष-2024 के लिए चयनित 16 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया।
पुरस्कार प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची (वर्ष 2024)
1. अनीता कुमारी – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बागेश्वर
2. मनोज जोशी – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चमोली
3. कविता देवी – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, टिहरी गढ़वाल
4. धर्मेंद्र कुमार – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पिथौरागढ़
5. ममता भंडारी – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रुद्रप्रयाग
6. नवीन सिंह – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अल्मोड़ा
7. सुनीता नेगी – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उत्तरकाशी
8. जगदीश प्रसाद – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हरिद्वार
9. रेखा पांडेय – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नैनीताल
10. रमा जोशी – राजकीय उच्च विद्यालय, देहरादून
11. संजय कुमार – राजकीय इंटर कॉलेज, पौड़ी
12. पूजा रावत – राजकीय इंटर कॉलेज, टिहरी गढ़वाल
13. हरीश चंद्र – राजकीय उच्च विद्यालय, अल्मोड़ा
14. नीलम बिष्ट – राजकीय इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़
15. गीता ध्यानी – डायट, चमोली
संस्कृत शिक्षक
16. डॉ. मोहन प्रसाद – राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के विचार
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि शिक्षक बच्चों के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं और शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि संस्कारवान नागरिक बनाना भी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुरु परंपरा भारतीय संस्कृति का आधार है और उत्तराखण्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू कर देश में अग्रणी भूमिका निभाई है।
शिक्षा मंत्री ने बताईं उपलब्धियां
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य के 1340 विद्यालयों में वर्चुअल क्लासेस, 950 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस शुरू की गई हैं। 550 स्कूलों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम लागू हो चुके हैं और 22 हजार शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं।
समारोह में उपस्थिति
समारोह में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रामन, अपर सचिव रंजना राजगुरु, स्व. शैलेश मटियानी के पुत्र राकेश मटियानी, गीता मटियानी सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पुरस्कार प्राप्त सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।