
मुरादाबाद/देहरादून, 11 सितंबर। बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा पर नकेल कसने के लिए उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने गुरुवार को मुरादाबाद और देहरादून रेलवे स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चैकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आदित्य गुप्ता के निर्देशन में किया गया।
मुरादाबाद स्टेशन पर कड़ी कार्रवाई
मुरादाबाद स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक अंकित शर्मा के नेतृत्व में 27 टिकट चैकिंग स्टाफ और 04 रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों ने मिलकर 26 ट्रेनों में किलेबंदी अभियान चलाया।
इस दौरान 142 यात्री बिना टिकट पकड़े,135 यात्री अनियमित यात्रा करते पाए गए, 4 अवैध वेंडर्स पकड़े गए, 2 यात्री धूम्रपान करते हुए और 18 यात्री गंदगी फैलाते हुए पकड़े। इन सभी से जुर्माना वसूलते हुए रेलवे ने कुल 1,43,270 रुपए का राजस्व अर्जित किया।
देहरादून स्टेशन पर भी सख्ती
देहरादून स्टेशन पर 10 टिकट चैकिंग स्टाफ और 04 रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों की टीम ने 08 गाड़ियों में अभियान चलाया।
इस दौरान 51 यात्री बिना टिकट, 1 यात्री धूम्रपान करते हुए, 9 यात्री गंदगी फैलाते हुए पकड़े गए
इनसे जुर्माना और किराए के रूप में कुल 21,675 रुपए का राजस्व अर्जित हुआ।
यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें और जिस श्रेणी का टिकट लिया है, उसी कोच में सफर करें। प्लेटफॉर्म पर भी केवल वैध टिकट के साथ प्रवेश करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान समय-समय पर अचानक चलाए जाएंगे।