भारी बारिश ने रोका जनजीवन: देहरादून में सड़कें टूटीं, यातायात ठप, पुलिस-एसडीआरएफ ने सैकड़ों लोगों को सुरक्षित पहुंचाया

खबर के साथ देखिए लाइव वीडियो 👇

देहरादून, 16 सितंबर। देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
एसएसपी देहरादून की निगरानी में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है और हालात पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

➡️सहस्त्रधारा क्षेत्र कारलीगाढ़ में अचानक पानी भरने पर पुलिस-एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

➡️रायपुर क्षेत्र मालदेवता-केशरवाला मार्ग का 70-80 मीटर हिस्सा तेज बहाव में बह गया, मार्ग पूर्णतः बाधित।

➡️देहरादून-मसूरी मार्ग कुठाल गेट सहित कई स्थानों पर मलवा गिरने से बंद, पुलिस जेसीबी की मदद से मार्ग खोलने का प्रयास कर रही है।

➡️देहरादून-हरिद्वार हाइवे (लालतप्पड़ क्षेत्र) में पुलिया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने मार्ग पूरी तरह बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट किया।

➡️देहरादून-पौंटा हाईवे (प्रेमनगर-नंदा की चौकी के पास) पुल का हिस्सा टूटा, दोनों ओर पुलिस बल तैनात कर यातायात डायवर्ट।

रेस्क्यू ऑपरेशन

➡️सहसपुर थाना क्षेत्र में उफनती नदी के बीच फंसे 5 लोगों को पुलिस व एसडीआरएफ ने सुरक्षित रेस्क्यू किया।

➡️ठाकुरपुर रोड के पास नदी में फंसे एक व्यक्ति को भी सकुशल बचाया गया।

पुलिस की अपील

➡️मसूरी-देहरादून मार्ग पर मलवा आने से यातायात पूरी तरह बंद है।

➡️पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि मार्ग खुलने तक यात्रा न करें।

पुलिस लगातार नदी-नालों के किनारे संवेदनशील स्थानों पर गश्त कर रही है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है।

👉 साफ संदेश: देहरादून पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जनता से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद