–उत्तराखंड बाबा काली कमली कर्मचारी संघ के वार्षिक चुनाव
ऋषिकेश,3 मार्च। उत्तराखंड बाबा काली कमली कर्मचारी संघ के वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से प्यारेलाल जुगलान अध्यक्ष और मनोज कुमार मंत्री चुने गए। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला से भव्य स्वागत किया गया।
लाजपत राय रोड स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला मुख्य गद्दी में उत्तराखंड बाबा काली कमली कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए जिसमें उपाध्यक्ष विनोद कुलियाल, संयुक्त मंत्री लाल बहादुर और रामनिवास, संगठन मंत्री धन सिंह, कोषाध्यक्ष दिगंबर बिष्ट, लेखपाल आनंद काला और संतराम सर्वसम्मति से प्रचार मंत्री चुने गए। संरक्षक का दायित्व राजेश जोशी, संजय शर्मा को सौंपा गया।
कार्यकारिणी सदस्य परमहंस, सुंदर नौटियाल, दिनेश दत्त जोशी, मुकेश कुमार, गोविंद पात्रा, गजेंद्र कैंतुरा, राजेंद्र प्रसाद, जयेंद्र राणा हैं। प्रचार मंत्री संतराम ने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों का जल्द शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।