यम्केश्वर ब्लॉक के नौडखाल में हुआ हादसा
ऋषिकेश, 4 मार्च। यम्केश्वर ब्लॉक के अंतर्गत नौडखाल के पास एक कार बेकाबू होकर 2 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।
जानकारी मुताबिक शुक्रवार देर रात एक कार ताड़केश्वर में सवारी छोड़ कर वापस ऋषिकेश लौट रही थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच नौडखाल, गैंडखाल के समीप कार के अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू कर घायल कार चालक को खाई से ऊपर लाए। 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है। एंबुलेंस एमटी अनूप सिंह चौहान ने बताया कि घायल की रास्ते में मरहम पट्टी की गई।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने घायल चालक की पहचान विकास 30 पुत्र कैलाश निवासी सिनोला मालसी, देहरादून के रूप में कराई है। बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है।