-सुरक्षा को देखते हुए वनविभाग ने एक दिन की लगाई रोक
ऋषिकेश, 6 मार्च। इस बार होली में पर्यटक तपोवन ब्रह्मपुरी स्थित प्राकृतिक नीर झरने में मौजमस्ती नहीं कर सकेंगे। वन विभाग ने सुरक्षा के दृष्टिगत होली में झरने पर पर्यटकों के प्रवेश पर होली के दिन रोक लगाई है। बतादें कि इससे पहले पुलिस प्रशासन होली में राफ्टिंग को प्रतिबंधित कर चुका है।
8 मार्च को होली में नीर झरने पर पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। शिवपुरी रेंज अधिकारी ने इस बाबत एक पत्र भी झरने और आसपास के पर्यटक गतिविधियां संचालित करने वाली ईको विकास समिति को भी दिया है।
शिवपुरी रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली के मुताबिक नीर झरने पर पर्यटकों की आमद लगातार बनी रहती है। होली के दिन भी नीर झरने में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं, जो यहां मौज मस्ती करते हैं। पिछली होली में एक दो घटनाओं को देखते हए इस बार पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया है। कार्रवाई विभाग के आलाधिकारियों के निर्देश पर की गई है। नीर झरने में प्रवेश से लेकर अन्य गतिविधियों का जिम्मा संभाल रही नीरगढ़ ईको विकास समिति को पत्र के माध्यम से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।