ऋषिकेश, 6 मार्च। विस्थापित क्षेत्र पशुलोक में महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेष के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज के आशीर्वाद स्वरूप महिलाओं को सम्मानित एवं मेहंदी प्रतियोगिता में चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पैरा ओलंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल, उत्तराखंड क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ी निशा मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली शिवानी गुप्ता, पार्षद राधा रमोला, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की अध्यक्ष साक्षी तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता विमला रावत, सरोजनी थपलियाल, रोशनी देवी, चंद्रकांता जोशी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संगीता एवं संयोजक अनिता ममगाईं, सह संयोजक मंजू काला को भी सम्मानित किया गया । मौके पर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पार्षद नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डीबीपीएस रावत, राजेंद्र तिवारी, यतींद्र बिजल्वाण, अप्रेश पंचभैया, धर्मेंद्र गुलियाल, मानवेंद्र भंडारी, मदन कोठारी, नवीन रमोला आदि उपस्थित थे।