पटना वाटर पार्क के पास गंगा मे आगरा का पर्यटक भी डूबा
ऋषिकेश। बुधवार को होली मनाने दोस्तों के साथ देहरादून एक शिक्षण संस्थान से शिवपुरी आए बीटेक के 2 छात्र गंगा में डूब गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन, उन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। वही पटना वॉटरफॉल के पास गंगा में अचानक पैर फिसलने से आगरा का पर्यटक भी डूब गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को डीआईटी देहरादून में बीटेक की पढ़ाई कर रहे 2 छात्र साथियों के साथ होली मनाने मुनीकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी आए थे। बताया जा रहा है कि शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर नहाते समय 2 छात्र पानी की तेज बाहों में आकर डूबने लगे, जब तक साथी उन्हें बचाते वह पानी की गहराई में ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची एसडीआर की टीम ने तत्काल प्रभाव से सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने पानी में लापता बीटेक छात्रों की पहचान आदित्य राज 22 निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल और उत्कर्ष 22 निवासी आगरा, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।
वहीं पटना वाटरफॉल के पास गंगा में एक पर्यटक के डूबने की सूचना है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। गंगा में लापता पर्यटक की पहचान शोभित यादव 30 निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में कराइए बताया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ यहां आया था। गंगा किनारे अचानक पैर फिसलने से घटना हुई है।