गैरसैंण/भराड़ीसैंण,12 मार्च। 13 मार्च यानी सोमवार से राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के भराड़ीसैंण में पांचवा विधानसभा बजट सत्र का आयोजन होना है। इससे एक दिन पहले रविवार को भराड़ीसैंण पहुंची उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा में हवन पूजन कर सत्र सुचारू और प्रदेश के हित में चलने की कामना की।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में हवन पूजन किया।
बता दें की उत्तराखंड की पांचवां विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 13 मार्च से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के भराड़ीसैंण में आयोजित किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है की बजट सत्र शांति और सुचारू रूप से चलेगा, जिससे प्रदेश का विकास होगा।