चैत्र नवरात्र पर दुर्गा शक्ति मंदिर में लगाई माता की चौकी
ऋषिकेश, 24 मार्च। चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में माता रानी की पावन चौकी आयोजित की गई, जिसमें मंदिर समिति के महामंत्री एवं भजन गायक पंडित ज्योति शर्मा ने माता रानी की भेंटे प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमते रहे। ऋषिकेश के मनीराम रोड स्थित श्री दुर्गा शक्ति माता मंदिर परिसर में आयोजित माता की चौकी में भजन गायक पंडित ज्योति शर्मा ने गणेश वंदना के साथ मां की स्तुति आरंभ की।
गायक शर्मा ने तेरा दरबार इलाही है…, फूलों में सज रही है मेरी मैया शेरावाली….., माता रानी की फूलों से सजाओ पालकी…, दरश तेरा भक्तों का गहना…., गुफा से बाहर आजा तेरे नराते आये…., तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए मैं आया शेरा वालिए….
आदि भजनों की श्रृंखलाबद्ध प्रस्तुति दी, जिस पर देर शाम तक श्रद्धालु भक्ति के रंग में डूबे रहे।
धार्मिक आयोजन में मंदिर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, रमन नारंग, पंकज चावला, सतीश कक्कड़, अमृतलाल नागपाल, प्रदीप कोहली, योगेश पाहवा पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, संतोष शर्मा, नीतू जुनेजा, अनिल मेहरा, चंद्र बजाज, मनोहर लाल, चंद्रमोहन विरमानी, दीपक शर्मा , राजेश रावल सहित नगर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।