Liquor was being served to tourists in restaurant, action taken
ऋषिकेश, 1 अप्रैल। तीर्थनगरी ऋषिकेश मद्य निषेद्य क्षेत्र है यानी कि यहां होटल और ढाबों में ग्राहकों को शराब पिलाना गैर कानूनी है। मुनिकीरेती पुलिस ने तीर्थनगरी की आस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की है।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि तपोवन क्षेत्र में मांस और मदिरा पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके बावजूद शिकायत मिल रही थी कि यहां होटल और रेस्टोरेंट में पर्यटकों को शराब परोसी जा रही है। शिकायत का संज्ञान लेकर देर रात स्विस कॉटेज तपोवन में होटल और रेस्टोरेंट में औचक छापेमारी की गई। बताया कि चेकिंग के दौरान रॉड हाउस रेस्टोरेंट में पर्यटकों को बैठाकर अवैध रुप से शराब पिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है। बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
रेस्टोरेंट में पर्यटकों को परोसी जा रही थी शराब, कार्रवाई
