मेयर अनीता ममगाईं ने लिया संतों का आशीर्वाद

राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन
ऋषिकेश, 29 अप्रैल। कथा मर्मज्ञ आचार्य अमित भाई ने कहा कि भगवान भक्तों की रक्षा के लिए अवतरित होते हैं। भगवान सदैव अपने भक्तों का ख्याल रखते हैं।
शनिवार को राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा मर्मज्ञ ने कहा कि भगवान धरती पर दुष्टों का संहार करने नहीं, अपितु भक्तों की रक्षा को अवतरित होते हैं। भगवान की भक्ति से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है।
कथा में पहुंची मेयर अनिता ममगाईं ने संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से मनुष्य सतकर्म की राह पर चलने को अग्रसरित होता है। इस दौरान कथा के समापन पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत लोकेश दास महाराज, भगवान भाई, बीजू भाई, बालू भाई, प्रवीण भाई, जेवर भाई, विपुल भाई, लवली भाई, चीनू भाई, महंत महावीर दास, प्रमोद दास, अभिषेक शर्मा, अजय बिजल्वाण, स्वामी आलोक, हरि केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, स्वामी अखंडानंद सरस्वती, स्वामी पवन दास, स्वामी राम चैतन्य, स्वामी स्वरूपानंद, स्वामी उमेश आनंद आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद