परिजनों के कहीं ओर जबरदस्ती शादी कराने से थी नाराज
ऋषिकेश,29 अप्रैल। शादी कहीं और करने से नाराज युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश करते हुए गंगा में छलांग लगा दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल डूब रही युवती को सकुशल बचा लिया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर सूचना मिली कि एक युवती बैराज जलाशय में गंगा में डूब रही है। आस्थापथ पर ही गश्त कर रहे पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंगा में डूब रही युवती को सकुशल बचा लिया। प्रभारी निरीक्षक खुशी नाम पांडेय ने बताया कि युवती की उम्र करीब 22 साल है। युवती देहरादून निवासी है। पूछताछ में युवती ने बताया कि परिजनों ने उसका विवाह कहीं और तय कर दिया। अब उसकी जबरदस्ती शादी कराने की तैयारी की जा रही थी, जिसके चलते क्षुब्ध होकर वह जीवन लीला समाप्त करने के लिए ऋषिकेश पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस बाबत युवती के परिजनों को सूचित किया गया। उनके पहुंचने के बाद युवती को सुपुर्द कर दिया गया है। बता दें कि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।