शहरी विकास मंत्री के मारपीट प्रकरण में चढ़ा सियासी पारा

यूकेडी और महिला कांग्रेस का मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन निकाली शव यात्रा
हंगामा होने पर पुलिस ने संभाला मोर्चा तीखी नोकझोंक
ऋषिकेश,3 मई। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उनके गनर और निजी जनसंपर्क अधिकारी की स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी साथ हुई मारपीट प्रकरण को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। गुरुवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और यूकेडी के प्रदेश संगठन मंत्री मोहन सिंह असवाल के नेतृत्व में एकत्रित हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार रोड स्थित मंत्री अग्रवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर उनका पुतला आग के हवाले किया।
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का नाम एफ़आइआर में नहीं है जबकि पीड़ित ने अपनी शिकायत में नाम लिखा है हम मांग करते हैं कि मंत्री व गनर का नाम एफ़आइआर में दर्ज कर उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करें ।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और यूकेडी के मोहन सिंह असवाल ने मंत्री के आवास की गली के बाहर लगे गेट को लांघकर उनके घर में उसने कोशिश की जिस पर वहां मौजूद पुलिस फोर्स ने मंत्री के आवास के बाहर गली में लगे गेट को बंद करा दिया और सभी प्रदर्शनकारियों को गेट के बाहर ही रोक लिया। जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प भी हुई।
प्रदर्शन में ज़िलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी, राज्य आंदोलनकारी प्रमिला रावत, सरोजिनी थपलियाल, उमा ओबराय, सावित्री देवी, राजेन्द्र गैरोला, प्रवीन जाटव, सुरेन्द्र नेगी की पत्नी दमयंती देवी, चंद्रकांता जोशी, दीपा पाल, रोशनी पाल, निशा भंडारी, हेमा रावल, जशी नेगी, गीता नेगी, चंद्रकला नेगी आदि मौजूद रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद