बुद्ध पूर्णिमा पर धर्मनगरी हरिद्वार और तीर्थनगरी ऋषिकेश के प्रमुख घाट स्नानार्थियों से गुलजार रहे
हरिद्वार, ऋषिकेश, 5 मई।बुद्ध पूर्णिमा पर धर्मनगरी हरिद्वार और तीर्थनगरी ऋषिकेश में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और आराध्य देव की पूजा अर्चना कर परिवार के खुशहाली की कामना की। इस दौरान समूचा घाट परिसर हर-हर गंगे, जय मां गंगे के उद्घोष से गुंजायमान रहा। घाटों पर भिक्षुओं को दान देकर पुण्य कमाया।
शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के स्नान पर्व पर ब्रह्ममुर्हुत से बाहरी प्रांतों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में हरकी पेड़ी और ऋषिकेश में त्रिवेणीघाट का रुख करने लगे। हरिद्वार हरकी पेड़ी घाट पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही, जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।
श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद पुष्प और दीपदान किया। घाट परिसर में बने मंदिरों में मत्था टेकने के बाद पूजा अर्चना की। वहीं, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती आदि क्षेत्रों के स्नान घाटों पर स्थानीय और बाहरी प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी। स्नान दान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।