हल्द्वानी, 5 मई। रामनगर रोडवेज डिपो की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रामनगर डिपो की बस रामनगर से हल्द्वानी जा रही थी, इसी बीच रामनगर-हल्द्वानी पुल पर सामने से तेजी से आ रहे एक लोडर वाहन से बचने के प्रयास में रोडवेज बस बेकाबू होकर बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में गंभीर घायल चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मृत चालक की शिनाख्त गुलबदन सिंह के रुप में कराई है। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन यात्री घायल हुए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बेहद भीषण हुआ है। रोडवेज कर्मियों ने हादसे में मृत चालक के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।