ऋषिकेश 14 मई। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी तपोवन में जाम के दौरान मामूली कहासुनी में एक राफ्टिंग कंपनी के चालक और गाइड ने दोस्तों के साथ मिलकर रोडवेज पर्वतीय डिपो के चालक से मारपीट कर दी। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर रोडवेज चालक को दबंगों के चुंगल छुड़ाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम देहरादून पर्वतीय डिपो की रोडवेज बस UK07PA-4176 द्वाराहाट से सवारियां लेकर देहरादून आ रही थी। बताया जा रहा है कि तपोवन ब्रह्मपुरी क्षेत्र में किसी बात को लेकर मुनिकीरेती से सूमो वाहन में राफ्ट लादकर ले जा रहे ब्लू शिप एडवेंचर राफ्टिंग कंपनी के चालक से कहासुनी हो गई। आरोप है कि राफ्टिंग चालक और गाइड ने रोडवेज चालकों जबरन बस से नीचे उतारा और मारपीट शुरू कर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि पीड़ित रोडवेज चालक संदीप घाघट की तहरीर के आधार पर ब्लू शिप राफ्टिंग कंपनी के चालक मस्तु नवाडी पुत्र श्री अर्जुन सिंह नवाडी निवासी कालेकीढाल ऋषिकेश और राफ्टिंग गाईड अक्षय पुत्र शूरवीर सिंह निवासी श्यामपुर, ऋषिकेश समेत ने अज्ञात के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।