ऋषिकेश 15 मई। ब्रह्मपुरी स्थित श्रीराम तपस्थली में आयोजित बैठक में संतो ने लव जिहाद समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही देवभूमि में मांस, मदिरा पर रोक लगाने की मांग सरकार से की।
सोमवार को अखिल भारतीय संत समिति प्रदेश उत्तराखंड की बैठक जगन्नाथ आश्रम हरिद्वार के महंत स्वामी अरुण दास महाराज की अध्यक्षता में हुई। संतों ने उत्तराखंड में लव जिहाद एवं अन्य कई विषयों पर मंथन करते हुए सरकार से लव जिहाद जैसे गंभीर विषय पर उचित कदम उठाने की मांग की। प्रदेश महामंत्री अरुण दास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म ढोंग नहीं जीवन शैली को ढंग से जीने की राह दिखाता है। मदिरा और मांस का जो बाजार हमारी देवभूमि पर चल रहा है इस पर भी प्रतिबंध लगाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द इस पर विचार किया जाएगा। मौके पर वैष्णव कुलभूषण संत शिरोमणि महामंडलेश्वर दयाराम महाराज, ऋषिकेश इकाई के अध्यक्ष महंत स्वामी गोपालाचार्य महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत स्वामी रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत महावीर दास, महंत प्रमोद दास, स्वामी आलोक हरी महाराज, स्वामी अखंडानंद सरस्वती और रामनगर के कई वरिष्ठ व्यक्ति भी उपस्थित रहे।