15 मई। भाजयुमो नगर मंडल के नवनियुक्त महामंत्री शरद तोमर का घाट चौक पर जाट महासभा ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरित कर स्वागत किया। इस दौरान महामंत्री ने शहर में जुलूस निकाल शक्ति प्रदर्शन भी किया।
सोमवार को हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी तिराहा पर भाजयुमो मंडल महामंत्री शरद तोमर और उनके समर्थक एकत्रित हुए। यहां से संगठन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जुलुस की शक्ल में आगे बढ़े। खुली जीप में सवार मंडल महामंत्री के घाट चौक पर पहुंचने पर जाट महासभा ने आतिशबाजी की और मिठाई वितरित की।
शक्ति प्रदर्शन के दौरान मंडल महामंत्री ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव की तैयारी में जुटने का आहवान किया।
मौके पर जाट महासभा से संजीव चौधरी, नीरज सहरावत, सुशील मलिक, अशोक मलिक, भालेंद्र चौधरी, राहुल शर्मा, सतनाम सिंह, सजल भाटेजा, रवि जाटव, जगदीश जाटव, अमन तोमर, शिवम चौधरी, ऋतिक पाठक, सुहेल बांगा, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।