देहरादून, 18 मई। 26 और 27 मई को प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन की तैयारी के मद्देनजर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट और मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सुंदरीकरण से संबंधित चल रहे कार्य समय रहते पूरे करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को जिलाधिकारी सोनिका ने अधीनस्थों के साथ जौली ग्रांट एयरपोर्ट मार्ग और एयरपोर्ट परिसर में जी-20 सम्मेलन की तैयारी को लेकर चल रहे हैं कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट पर संबंधित अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्था संचालित करने और एयरपोर्ट अथॉरिटी को एयरपोर्ट को सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। मौके पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, एसडीएम डोईवाला शैलेंद्र नेगी, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, सफाई निरीक्षक, डोईवाला प्रभारी निरीक्षक राजेश साह आदि मौजूद रहे।