ऋषिकेश, 19 मई। ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेसियों ने रेलवे रोड स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में ढोल नगाड़े के साथ पहुँचकर कार्यालय का घेराव किया। एक घंटे तक कोई अधिकारी मौजूद ना होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। तब मौक़े पर अधिशासी अभियंता धीरेन्द्र कुमार पहुंचे,जिन्होंने माना कि इंटर लॉकिंग टायल के ऊपर पेंटिंग करना ग़लत है और इसकी जांच की जा रही है। एक सप्ताह में रिपोर्ट आयेगी और दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सरकारी धन के दुरुपयोग पर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेता रमोला ने कहा कि जहां एक ओर सरकार सुशासन की बात करती भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करती है वहीं ऋषिकेश विधानसभा में जहां के विधायक प्रदेश के वित्त एंव शहरी विकास मंत्री हैं उनके नाक के नीचे लगाकर पीडब्ल्यूडी विभाग जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई की जो सरकार टैक्स के रूप में वसूल रही है उन पैसों से ऋषिकेश विधानसभा में G20 के नाम पर सड़कों, नालियों और बने बनाये डिवाइडरों को तोड़कर दोबारा बनाये जा रहे हैं परन्तु सबसे गम्भीर विषय यह है कि भरी बारिश में मंशा देवी के समीप बाइपास में सड़क पर और एम्स रोड पर इंटर लॉकिंग टॉयल के ऊपर तारकोल पैंटिग हो रही थी और विभागीय अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक चुपचाप देख रहे थे। क्षेत्रीय विधायक का कार्यालय व आवास एम्स मार्ग से ही गुजरता है परन्तु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जनता के पैसों की बंदरबाँट की जा रही है। कांग्रेसियों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री से मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने की मांग की। कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रदर्शन में संगठन महासचिव दीपक जाटव, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्रा, विमला रावत, मनोज गुसाईं, ज़िलाध्यक्ष महिला कांग्रेस अंशुल त्यागी, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी, पार्षद जगत नेगी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद चेतन चौहान, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, चन्दन सिंह पंवार, युवा नेता जितेन्द्र पाल पाठी, युंका जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, यूंका प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा, यूंका प्रदेश महासचिव ईमरान सैफी, ओबीसी महानगर अध्यक्ष गौरव यादव, जतिन जाटव, मुकेश जाटव, बलदेव नेगी, वीर सिंह नेगी, हिमांशु कश्यप, छात्रनेता हिमांशु जाटव, आदित्य झा, सिंह राज पोसवाल, मनीष जाटव, मुकेश जाटव, बृजभूषण बहुगुणा, हरि राम वर्मा, अशोक शर्मा, अमित शाह, ऋषि सिंघल, जितेन्द्र त्यागी, राकेश वर्मा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, राजेश शाह, सूरज विश्नोई, सावित्री देवी, उमा ओबरॉय, सावित्री देवी, रोशनी पाल, सुमन, परमेश्वर राजभर, धर्मेन्द्र गुलियाल, प्रदीप चंद्रा, प्रवीण गर्ग, विक्रम भंडारी, अजय शर्मा आदि मौजूद थे।