ऋषिकेश की आश्ना सकलानी ने हासिल की 13वीं रैंक
ऋषिकेश,25 मई। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के गुरुवार को बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणाम में आदर्श ग्राम, ऋषिकेश के आयुष रावत ने उत्तराखंड में द्वितीय स्थान हासिल किया है। उन्होंने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। हिंदी में 100 में से 100, की सामाजिक विज्ञान गणित और अंग्रेजी में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए हैं। बकौल आयुष वह आगे सॉफ्ट इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। मेधावी छात्र आयुष दो बहनों में सबसे छोटे हैं। उन्होंने बिना ट्यूशन पड़े यह सफलता प्राप्त की है। पिता बालम सिंह रावत उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम में संविदा परिचालक के पद पर कार्यरत है। जबकि मां अनीता रावत ग्रहणी हैं। आयुष रावत आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं। वहीं इसी स्कूल की 10वीं की छात्रा आशना सकलानी ने 13 वी रैंक प्राप्त की है। मेधावी छात्रों की सफलता पर परिजनों ने हर्ष जताया है।