ऋषिकेश। तहसील क्षेत्र में जीवित लोगों को मृत बताने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब एक पूर्व प्रधान पेंशन सत्यापन की सूची देखकर चौक गए। दरअसल, सत्यापन सूची में उन्हें मृतक दिखाया हुआ था।
तहसील कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधान वीरपुर खुर्द तहसील पहुंचे और सक्षम अधिकारी के सामने खासा विरोध जताया। पूर्व प्रधान गिरीश चंद सौंठा ने बताया कि वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन के लिए सत्यापन कार्य चल रहा है। मंगलवार सुबह जब तहसील आकर सत्यापन सूची देखी तो उनके नाम के आगे मृतक लिखा था, जिसे देखकर वह सकते में आ गए कि वह तो जिंदा है। उन्होंने बताया कि वीरपुरखुर्द जो अब नगर निगम में शामिल है और वार्ड 28 है। सत्यापन सूची में वार्ड के कई लोगों को मृतक लिखा हुआ है जबकि वह लोग जीवित है। वीरपुर खुर्द के ही राकेश ने बताया कि उनकी मां को भी सत्यापन सूची में मृतक दिखाया गया है। मां को वृद्धा पेंशन मिलती है। जिला सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जाएगी।