डोईवाला। विकासखंड डोईवाला के रानीपोखरी भोगपुर की लीची पूरे भारत में प्रसिद्ध है, जिसकी मांग देश के सभी प्रदेशों में की जाती है। लेकिन इस बार हुई बे मौसम बरसात ने किसानों की लीची की मिठास को फीका कर दिया है।
साल भर किसान लीची की फसल के लिए जी तोड़ मेहनत करता है। ताकि लीची की पैदावार अच्छी होगी तो उनकी आर्थिकी को मजबूत होगी जिसका वह इंतजार करते हैं। लेकिन, इस बार मौसम की मार ने देहरादून की लीची पर किसानों के लिए गहरा संकट खड़ा कर दिया, जिससे किसान पूरी तरह मायूस है।
वहीं लीची किसान रियासत अंसारी ने कहा कि देहरादून की लीची को खूब पसंद किया जाता है, जिसकी पूरे भारत मे अच्छी डिमांड है। इस फसल से किसानों को अच्छा खासा मुनाफा भी होता है, लेकिन इस बार लीची की फसल अच्छी नहीं हुई, जिसकी वजह से किसानों को अधिक फायदा नहीं होगा। बताया कि लीची की फसल को किसानों की आर्थिकी का बड़ा जरिया माना जाता है, क्योंकि लीची तोड़ने में स्थानीय महिलाओं व युवकों को भी रोजगार मिलता है, जिससे वह अपने घरों के पास ही पैसा कमा सकते हैं। लेकिन पिछले कई सालों की अपेक्षा इस साल बेमौसम की बारिश ओलावृष्टि और अंधड़ से लीची की फसल अच्छी नहीं हुई, जिससे किसानों को आर्थिक परेशानियों से भी जूझना पड़ सकता है।