ऋषिकेश, 9 जून। सरेराह बुजुर्ग महिला की चैन छीनकर फरार हुए शातिर बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। हत्थे चढ़ा बदमाश यूपी का रहने वाला है, जो पहले भी चोरी के मामले में कई बार जेल की हवा खा चुका है। ला बदमाश
कोतवाली पुलिस ने 7 मई 2023 को बैराज कॉलोनी ऋषिकेश में हुई चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में सोमती देवी पत्नी रामशरण सैनी निवासी बैराज कॉलोनी ऋषिकेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घर के बाहर घूमते समय पीछे से आए दो युवको ने गले से उनकी सोने की चैन झपट ली। जब तक उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्रित किया तब तक बदमाश फरार हो गए।
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर घटना के खुलासे को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। छानबीन में जुटी पुलिस ने 24 घंटे बाद ही घटना का खुलासा कर दिया। गुरुवार 8 जून को हरिद्वार रोड पर 72 सीढी के पास आस्था पथ से एक संदिग्ध को पकड़ा। कड़ी पूछताछ में उसने चेन झपट कर भागने का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चैन बरामद की है। कोतवाल केआर पांडेय ने आरोपी की पहचान सूरज वर्मा पुत्र सुरेश कुमार वर्मा निवासी ग्राम हेवली, थाना संडीला, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बिनेश कुमार, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, सचिन सैनी शामिल रहे।
शातिर का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0-354/18 धारा 380 411 आईपीसी चलानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-481/18 धारा 457 380 411 आईपीसी चलानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3मु0अ0स0-490/18 धारा 457 380 411 आईपीसी चलानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
4मु0अ0स0-208/23 धारा 392 411 आईपीसी चलानी थाना कोतवाली ऋषिकेश