Why did the Congressmen get angry in the pilgrimage city of Rishikesh! know the reason……
ऋषिकेश। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का राष्ट्रपिता के कातिल को देशभक्त कहने पर कांग्रेसी भड़क गए। शनिवार को रेलवे रोड पर कांग्रेस भवन के सामने एकत्रित कांग्रेसियों ने पूर्व सीएम रावत और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी। पूर्व सीएम का पुतला आग के हवाले कर गुस्से का इजहार किया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां के नेतृत्व में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। एक स्वर में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को जिस तरीके से देशभक्त दर्शाने की मुहिम चलाई जा रही है यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और आजादी में भाग लेने वाले प्रत्येक नायक का अपमान है। कहा कि इनके झूठे राष्ट्रवाद की विचार धारा सबके सामने आई।
आक्रोशित कांग्रेसियों ने कहा कि जब जब देश में चुनाव होता है भाजपा के नेता आम जनमानस का मुद्दों से ध्यान भटकाकर इस तरह के मुद्दों को तूल देने का काम करते हैं, जिससे देश में डर का माहौल बने। कहा कि युवाओं को प्रदेश में रोजगार देने में भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। आरोप लगाया कि भर्ती घोटाले, पेपर लीक में बीजेपी नेताओं की संलिप्तता रही है। प्रदर्शन में मदन मोहन शर्मा, चंदन पंवार, ललित मोहन मिश्र, प्रदीप जैन, रुकम पोखरियाल, मदन शर्मा, पार्षद राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, त्रिलोकीनाथ तिवारी, राजेंद्र कोठारी, मुकेश जाटव, प्रवीण गर्ग, विनोद रतूड़ी, प्रवीण जाटव, वैशाख सिंह पयाल, अशोक शर्मा, हरि सिंह नेगी, ओम पंवार, सावित्री, कमलेश शर्मा, गौरव अग्रवाल, देवेंद्र पोखरियाल, आदि शामिल रहे।