दुखद: जन्मदिन मना कर लौट रहे युवक की हादसे में मौत! 3 साथी घायल
पौड़ी। श्रीनगर-खिरसू मोटर मार्ग पर एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत, जबकि तीन अन्य के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हादसे में काल का ग्रास बना युवक दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मना कर लौट रहा था।
पुलिस के मुताबिक हादसा सोमवार रात श्रीनगर-खिरसू मोटर मार्ग पर भैंसकोट गांव के पास हुआ। यहां कार अनियंत्रित होकर करीब 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कौशल चमोली (36) निवासी बलोडी, श्रीनगर गढ़वाल के रूप में कराई है। हादसे में घायल अंकित (33), शिशांक बहुगुणा (31), सुशील सिंह (38) निवासी बलोडी, श्रीनगर हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि चारों युवक हादसे में मृत कौशल की जन्मदिन की पार्टी से वापस आ रहे थे।