Now it will be easy to reach the doctor in AIIMS! 24 hours service will help
ऋषिकेश, 21 जून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में अब नए मरीजों और उनके तीमारदारों को डाक्टर और वार्ड तक पहुंचने लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब मरीजों को अस्पताल से जुड़ी जानकारियां और संबंधित डॉक्टरों तक पहुंचना आसान होगा। इसके लिए एम्स के सेवावीर मदद करेंगे।
बुधवार को एम्स प्रशासन ने एम्स सेवावीर दल का गठन किया है। यह दल हेल्प डेस्क के माध्यम से जनसामान्य की सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।
बता दें कि एम्स में पूर्व में कार्यरत सिविल सुरक्षाकर्मियों की बीती 28 फरवरी को सेवा समाप्त कर दी गई थी। करीब ढाई महीने बाद संस्थान से निकाले गए आउटसोर्स कर्मियों को आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से दोबारा बहाल कर सेवावीर के रूप में तैनाती दी गई है। यह सेवावीर एम्स में 24 घंटे मरीजों की सहायता में मददगार होंगे। इसके लिए बाकायदा एम्स परिसर में दो सेवावीर हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। संस्थान में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए ट्रामा सेंटर के निकट तथा हॉस्पिटल बिल्डिंग में न्यूरो ओपीडी के निकट भू-तल पर सेवावीर हेल्प डेस्क बनाई गई है। प्रतिदिन तीनों पालियों में 100 से अधिक सेवावीर मरीजों की मदद करेंगे। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह की पहल पर बेहतर सेवा कार्य करने वाले इन गार्ड्स की सेवावीर टीम बनाई गई है। यह एम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों खासकर वृद्ध, दिव्यांगजनों, महिलाओं को अस्पताल से संबंधित सामान्य जानकारियां उपलब्ध कराएंगे। साथ ही व्हील चेयर, स्ट्रेचर उपलब्ध कराने, पंजीकरण, ओपीडी तक छोड़ने, जांच आदि में सहायता प्रदान करेंगे। मरीज एम्स सेवावीर डेस्क से अस्पताल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और एम्स में आने वाले मरीजों ने इस पहल की सराहना की है।
अब एम्स में डाक्टर तक पहुंचना होगा आसान! 24 घंटे सेवावीर करेंगे मदद
