डेढ़ वर्षीय मासूम को मिला नया जीवन! रोटरी क्लब के प्रयास रंग लाए
ऋषिकेश,27 जून। मानवता की सेवा में सर्मपित होकर कार्य कर रहे रोटरी क्लब के प्रयासों से एक मासूम बच्चे की जान बच गई।
बता दें कि डेढ़ वर्षीय बच्चे के दिल में छेद होने की जानकारी पर रोटरी क्लब द्वारा तुरंत बच्चे का रोटरी क्लब चंडीगढ़ के हार्टलाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत फ़ोर्टिस अस्पताल मोहाली चंडीगढ़ में आपरेशन कराया गया।
रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि डेढ़ वर्षीय बच्चा चंडीगढ़ में आपरेशन के बाद परिवार सहित ऋषिकेश लौट आया है। चिकित्सकों के मुताबिक समय से आपरेशन हो जाने पर अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है।उन्होंने उपचार में विशेष सहयोग के लिए रोटरी क्लब के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे का खासतौर पर आभार जताया।
क्लब सचिव विशाल तायल ने बताया कि समाजसेवी सोच के साथ साथ मानवता की सेवा के लिए क्लब कटिबद्धता के साथ कार्य करता रहा है,जोकि सदैव जारी रहेंगे।
आर्थिक रूप से कमजोर बालक अवि के पिता रवि ने बताया की वह चाह कर भी अपने बालक का उपचार नहीं करा पा रहे थे। रोटरी क्लब द्वारा जितने कम समय में इतने अच्छे हॉस्पिटल में बालक का उपचार करा कर उसे नया जीवन दिया। इसके लिए उनका परिवार रोटरी का जीवन भर आभारी रहेगा
इस मौक़े पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर राजीव गर्ग पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवि कौशल थे
