ऋषिकेश,6 जुलाई। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण गुरुवार को अचानक एम्स ऋषिकेश पहुंचीं। यहां उन्होंने एम्स में भर्ती पौड़ी विधानसभा के पूर्व विधायक मुकेश कोली का हालचाल जाना। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व विधायक का इलाज कर रहे चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर पूर्व विधायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
बता दें कि पूर्व विधायक मुकेश कोली काफी लंबे समय से पेट से संबंधित समस्या को लेकर एम्स ऋषिकेश में इलाज करवा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स पहुंच कर पूर्व विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली।जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। साथ ही हर तरह की चिकित्सीय जांच की जा रही है। इस दौरान ऋषिकेश एम्स की निदेशक डॉ. मीनू सिंह भी उपस्थित रहीं।