ऋषिकेश, 12 जुलाई। एसडीआरएफ टीम की सतर्कता के चलते एक कावड़िया की जान बच गई। दरअसल, लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के वानप्रस्थ घाट पर बुधवार अपराहन गंगा में नहा रहे कांवड़िए सौरभ (20) पुत्र नरेश निवासी रोहतक, हरियाणा को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। बेहोश होने पर वह पानी की तेज धार में आकर बहने लगा। साथी कावड़ियों के शोर मचाने पर घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवान हरकत में आए और तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया।
उफनती नदी में कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने उसे सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया। प्राथमिक उपचार देकर उसके साथियों को सुपर्द किया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद कांवड़िए को साथियों के सुपुर्द कर दिया। रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, संदीप सिंह शामिल रहे।