ऋषिकेश। आदर्शग्राम ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। मामले में मृतक के पुत्र ने शहर के एक फाइनेंसर और उसके कर्मचारी पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर का आरोप लगाया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मुकुल वर्मा निवासी आदर्श ग्राम ऋषिकेश ने फाइनेंसर जोगिंदर सिंह बेदी और राहुल के खिलाफ उसके पिता अतुल कुमार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। मुकुल वर्मा का आरोप है कि उनके पिता ने जोगेंद्र सिंह बेदी से ब्याज में ऋण लिया था। फाइनेंसर ने ऋण की राशि के साथ ब्याज जोड़ दिया और उसकी वापसी के लिए उनके पिता पर लगातार दबाव बना रहा था। जिसके कारण उसके पिता ने खुदकुशी कर ली। मुकुल ने तहरीर के माध्यम से आरोप लगाया कि फाइनेंसर ने उसकी बहन और मां को भी पैसे वापस नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
शहर के एक फाइनेंसर पर एक शख्स को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप! विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
