वीरभद्र बैराज से अचानक अतिरिक्त जल छोड़ने पर खुद बजेगा हूटर! यहां लगेगा सौर ऊर्जा चालित अलर्ट स्तंभ

ऋषिकेश। पर्वतीय क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन के चलते आकस्मिक जल वृद्धि होने पर वीरभद्र बैराज द्वारा अचानक गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से पहले खुद ही हूटर बज उठेगा। इस तकनीक से गंगा तटीय क्षेत्र के लोग पहले ही सतर्क हो जाएंगे।
अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से तटीय क्षेत्रों में खतरा उत्पन्न होने की आशंका के चलते जल विद्युत विभाग ऋषिकेश बैराज की ओर से ग्राम सभा खदरी में गंगा तट के समीप ग्रामीणों को सचेत करने के लिए सौर ऊर्जा चालित चेतावनी स्तम्भ लगाएगा।
गुरुवार को बैराज प्रबन्धन द्वारा यहां निरीक्षण दल भेजकर कर मौका मुआयना कराया गया। ध्वनि प्रसारक स्तम्भ स्थापित करने वाली कार्यदायी संस्था विप्स टेलीकॉम लिमिटेड के सहायक अभियन्ता संजय सिंह ने बताया कि गंगा तटीय क्षेत्र पर उच्च तकनीकी क्षमता का ध्वनि प्रसारक यन्त्र (हाई पावर हूटर) लगाया जाएगा, जो रात्रि के समय प्रकाश स्तम्भ के रूप में कार्य करेगा। साथ ही आकस्मिक रूप से अतिरिक्त जल छोड़ने पर हूटर बज उठेगा। ध्वनि की तीव्रता को पांच किमी दूरी तक सुना जा सकेगा। उच्च तकनीकी पर आधारित इस स्तम्भ को गंगा तट के समीप दुर्घटना संभावित स्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से उस जगह स्थापित किया जाएगा,जहां स्थानीय युवा एवं किशोर गंगा में अक्सर स्नान करते पाए जाते हैं। चेतावनी स्तम्भ के लगने के बाद से यहान दुर्घटना की संभावना कम हो जाएगी।
मौके पर जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल, विप्स टेलीकॉम लिमिटेड कर्मी दीपक सिंह, जल विद्युत विभाग के चालक लक्ष्मण सिंह, पंचायत सदस्य जीतराम थपलियाल, मीना कुकरेती, अमृतम जुगलान मौजूद रहे।
गौरतलब है कि जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान बीते वर्षो से यहां कभी भी जल स्तर वृद्धि के कारण संभावित घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षा प्रबन्धों की मांग कर रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद