मसूरी, 8 अगस्त। मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर एक वाहन के अनियंत्रित होकर करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हुआ है। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को थाना मसूरी में 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सुवाखोली, मसराना के बीच में मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर एक टाटा सफारी वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी अधीनस्थों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
फायर सर्विस, एसडीआरएफ जवानों के साथ राहत बचाव कार्य शुरू किया। संयुक्त टीम ने बिना विलंब किए लगभग 500- 700 मीटर गहरी खाई में उतर कर दुर्घटना में घायल एक युवक को सबसे पहले रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भिजवाया। घायल ने बताया कि वाहन में उसकी माता व मौसा भी मौजूद है। रेस्क्यू टीम ने मौके से गंभीर हालत में महिला को कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल मयंक नौटियाल(26) पुत्र विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी, धारकोट, उत्तरकाशी का community हॉस्पिटल मसूरी में उपचार चल रहा है पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त रेशमी नौटियाल (52) पत्नी विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी, धारकोट, उत्तरकाशी धारकोट उत्तरकाशी और संदीप उनियाल (42) पुत्र प्यारेलाल निवासी उनियाल गांव टिहरी गढ़वाल के रूप में कराई है। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
दुखद: टाटा सफारी के गहरी खाई में गिरने से दो की मौत, एक घायल!मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर हुआ हादसा
