ऋषिकेश। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशन संगठन ने शासन पर उनकी समस्याओं के अनदेखी करने का आरोप लगाया है। चेताया कि जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो 15 अगस्त के बाद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
गुरुवार को ढलवाला स्थित कार्यालय में पेंशनर संगठन की मासिक बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली ने बताया कि निर्मल अस्पताल ऋषिकेश को भी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में गोल्डन कार्ड की सुविधा के लिए सूचीवद्ध करवाये जाने को निर्मल अस्पताल प्रशासन से वार्ता चल रही है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त पैन्यूली ने कहा कि गोल्डन कार्ड में व्याप्त कमियों को अभी तक दूर नहीं किया गया है जिससे पेंसस में नाराजगी है। मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल के संचालन चली बैठक में प्रान्तीय सरक्षक आरएस परिहार ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के प्रति संगठन संवेदनशील है। कहा कि यदि शासन समय रहते पेन्शनर्स की समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो 15 अगस्त के बाद संगठन धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होगा। मौके पर एमएस गुसाईं, आरएस विरोरिया, हृदय राम सेमवाल, जबर सिंह पंवार, शूरबीर सिंह चौहान, धर्म सिंह कृषाली, सोहन नेगी, कान्ता जोशी, सब्बल सिंह राणा, वीपी कंडवाल, हंस लाल असवाल, विशालमणि पैन्यूली, विजेंद्र रावत, वाचस्पति कुकरेती, गोपाल खंडूड़ी,शीला रतूडी, अनिता तिवारी, ममता रावत आदि उपस्थित रहे।