यह भी पढ़िए…अब डोईवाला कोतवाली निरीक्षक प्रभारी का चार्ज संभालेंगे देवेंद्र चौहान
देहरादून। दून जनपद के पुलिस महकमे से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। एक्शन मोड में रहने वाले पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समेत दो दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इन सभी पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है जिस पर यह कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून करले से मिली जानकारी मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला मुकेश त्यागी, उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल चौकी प्रभारी लालतप्पड़, उप निरीक्षक मुकेश कुमार थाना डोईवाला को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के संबंध में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
डोईवाला के नए कोतवाल होंगे देवेंद्र चौहान
SSP दलीप सिंह कुंवर ने इसी क्रम में पुलिस महकमे के 3 दरोगाओं का स्थानांतरण भी किया है। डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का जिम्मा अब देवेंद्र चौहान संभालेंगे, जिन्हें पुलिस लाइन दून से डोईवाला स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा मसूरी थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रमोद शाह को लालतप्पड़ चौकी प्रभारी और मसूरी में ही उपनिरीक्षक शोएब अली का तबादला रानीपोखरी थाने में किया है।