ऋषिकेश, 27 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के दूसरे दिन रेड फोर्ट स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 27 गोल्ड मेडल जीतकर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। साथ ही लगातार तीसरी बार चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इंटरनेशनल शितो रियू कराटे ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का दूसरे दिन रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने कई हैरतअंगेज प्रदर्शन कर दर्शकों की वाह वाही लूटी। कराटे प्रतियोगिता में रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल विजेता रहा। जबकि ऑक्सफोर्ड स्कूल बहादराबाद 22 गोल्ड मेडल के लेकर दूसरे स्थान पर रहा। वेलकम गर्ल स्कूल की छात्राओं ने 18 स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भरत मंदिर के महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है।
आयोजक विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के सभी पदक विजेता खिलाड़ी नवंबर में होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
मौके पर मदनमोहन शर्मा, शेफाली वर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, करूणानिधि पाण्डेय, नवीन रयाल, सागर गर्ग, अनुराग, हर्षपाल, सिद्धार्थ, मनोज रावत, अजय, कीर्तन, आकाश सहित अभिभावक मौजूद थे।