ऋषिकेश। कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए सरेराह एक बदमाश महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गया। पीड़ित महिला बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद पैदल घर लौट रही थी। क्षेत्र में हुई दुस्साहसिक घटना से दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक गली नंबर 3 अपर गंगानगर, ऋषिकेश निवासी आशा चौहान पत्नी समर बहादुर सोमवार सुबह बच्चों को आरपीएस स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकली थी। स्कूल घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद मिसेज चौहान वापस घर लौट रही थी तभी पीछे से आए एक बदमाश ने उनके गले से चेन झपट ली। अचानक हुई घटना से खौफजदा हो गई। जब तक वह शोर मचाती बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया। पीड़ित महिला ने बताया कि सोने की चैन करीब दो तोले की है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया जिसमें एक युवक संदिग्ध नजर आ रहा है। पूर्व पार्षद बृजपाल सिंह राणा ने बताया कि मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।