देहरादून, 30 अगस्त। बुधवार को सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति अध्यक्ष उदय सिंह नेगी के नेतृत्व में देहरादून में क्षेत्र पंचायत प्रमुख द्वारीखाल और अध्यक्ष प्रमुख संगठन उत्तराखंड महेंद्र राणा के माध्यम से लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत से आगामी विधानसभा सत्र 5 से 8 सितंबर में 17 वर्षों से लंबित सिंगटाली मोटर पुल पर सदन में प्रश्न उठाने के लिए आग्रह किया। उदय सिंह नेगी ने बताया कि जिस पर महंत दलीप रावत ने उचित आश्वासन दिया है। समिति अध्यक्ष उदय सिंह ने प्रमुख राणा का आभार प्रकट किया और आग्रह किया की जल्द ही सरकार से उक्त पुल हेतु धन आवंटित करवाकर पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाय। बताया कि समिति आगामी माह के विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा में धरना प्रदर्शन पर भी विचार कर रही है। इस पर एक दो दिनों में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों ने समिति के सदस्य हर्षवर्धन बड़थ्वाल, देवेंद्र मैठाणी, राजीव बिष्ट, सुनील बिष्ट, गिरीश बड़थ्वाल, स्वयंवर बड़थ्वाल, धनवीर राणा, विनोद बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।
आगामी विधानसभा सत्र में उठाएं सिंगटाली मोटर पुल का मुद्दा! संघर्ष समिति की लैंसडाउन विधायक से मांग
